Sunday, December 8, 2024
Google search engine
Homeक्राइमसलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें', अभिनेता को फिर...

सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें’, अभिनेता को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी.

असल न्यूज़: फिल्म अभिनेता सलमान खान को गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक और धमकी दी है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली है। जानकारी के मुताबिक नई धमकी एक गाने को लेकर दी गई है। इस गाने में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है। धमकी देने वाले ने कहा कि एक महीने के भीतर गीतकार को घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह दोबारा गाने नहीं लिख सकेगा। सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें।

यह भी देखें:-

कर्नाटक से एक आरोपी गिरफ्तार
धमकी के एक अन्य मामले में राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले 32 वर्षीय भीखाराम को महाराष्ट्र की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस ने उसे कर्नाटक के हावेरी से दबोचा है। भीखाराम ने भी सलमान खान को धमकी दी थी। उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी।

शाहरुख खान को भी मिल चुकी धमकी

सलमान खान के अलावा अभिनेता शाहरुख खान को भी धमकी मिल चुकी है। रायपुर के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। इससे पहले बरेली के रहने वाले मोहम्मद तैयब को मुंबई पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था। उसने सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे मैसेज में आरोपी ने लिखा था कि सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे।

सलमान के घर के बाहर हो चुकी फायरिंग

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान खान को बाबा सिद्दीकी का करीबी माना जाता है। उनकी हत्या के बाद से ही सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 1998 के काले हिरण मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से खफा है। इसी वजह से वह सलमान खान को मारना चाहता है। एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई कहा था कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो मैं कुछ नहीं करूंगा। इसी साल सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular