असल न्यूज़: केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो इन्वेटिगेशन (सीबीआई) की तरफ से करप्शन को लेकर एक शिकायत मिली थी जिस पर करवाई करते हुए, दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है। वहीं अब ड्रग्स की बड़ी करवाई को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ANTF की तारीफ हो रही थी। लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया कि देश की केंद्रीय जांच एजेंसी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सीबीआई के टारगेट पर आ गया। चलिए जानते हैं।
यह भी देखें:-
क्राइम ब्रांच यूनिट ANTF पर एक्शन
केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो इन्वेटिगेशन (सीबीआई) की तरफ से करप्शन को लेकर मिली एक शिकायत पर करवाई करते हुए, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ANTF पर एक्शन लिया है,सोमवार 25 नवंबर को सीबीआई ने एएनटीएफ में तैनात एक हेड कांस्टेबल को पकड़ा है। सीबीआई की तरफ से जानकारी दी गई है दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एएनटीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की ओर से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल को पकड़ा गया है।
रिश्वत लेने के दौरान पकड़ा गया हेड कांस्टेबल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पुराने कोतवाली , दरियागंज, में तैनात हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और उसे लेने के आरोप में पकड़ा है। सीबीआई की माने तो एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) क्राइम ब्रांच यूनिट में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई के खिलाफ मिली एक शिकायत के आधार पर सोमवार 25 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई को दी गई शिकायत में ये आरोप लगाया गया था एसआई संजीव और एएसआई किरोड़ी मल ने शिकायतकर्ता को किसी मामले में झूठा न फंसाने के लिए उनसे 2 लाख रु.रिश्वत की पेशकश की थी। सोमवार को सीबीआई की तरफ से एक ट्रैप लगाया गया और रिश्वत लेने के दौरान हेड कांस्टेबल संजय कुमार को पकड़ लिया गया। फिलहाल सीबीआई इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।