असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. वांटेड हिस्ट्रीशीटर को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया. हिस्ट्रीशीटर पुलिस को लंबे समय से चकमा देने में सफल रहा था. डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि राज पार्क थाने में बदमाश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था. आरोपी का इतिहास आपराधिक रहा है. हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे 23 संगीन मामले अपराधी के खिलाफ दर्ज हैं. आपराधिक इतिहास को देखते हुए राज पार्क पुलिस ने अपराधी को बैड करेक्टर भी घोषित कर रखा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश लगातार चकमा दे रहा था.
यह भी देखें:-
क्राइम ब्रांच की टीम भी अपराधी के पीछे पड़ी हुई थी. विक्रम सिंह ने बताा कि बदमाश लगातार ठिकाने बदल रहा था. दबिश देने पहुंची टीम की सूचना हिस्ट्रीशीटर को मिल जाती थी. अंत में वांटेड बदमाश की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम में एसीपी पंकज अरोड़ा और इंपेक्टर गौरव चौधरी भी शामिल किए गए. स्पेशल टीम तेजी से कार्रवाई करने लगी.
पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का वांटेड हिस्ट्रीशीटर, 23 मामलों में थी तलाश
अपराधी का सुराग लगाने के लिए मुखबिरों का नेटवर्क एक्टिव किया गया. मैन्युअल के साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई. स्पेशल टीम आरोपी तक पहुंचने में सफल रही. आरोपी को भागने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया. डीसीपी विक्रम सिंह ने वांटेड को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम की पीठ थपथपायी है. उन्होंने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बड़ी सफलता मान रही है.