Saturday, February 15, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRकश्मीरी गेट में दिनदहाड़े हुई 9 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड...

कश्मीरी गेट में दिनदहाड़े हुई 9 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार.

असल न्यूज़: दिल्ली में दिनदहाड़े कश्मीरी गेट थाना इलाके में 9 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोहित उर्फ नंदन के रूप में हुई है। यह लोनी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की टीम ने इस लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए दिल्ली से सटे अलग-अलग इलाकों में दबिश दी थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें:-

डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि लूट की वारदात को सुलझाने के लिए एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर उमेश सती, सब इंस्पेक्टर राहुल, सहायक सब इंस्पेक्टर रईसुद्दीन, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और सुशील की टीम ने सोनिया विहार पुश्ता पर इसको ट्रैक करके गिरफ्तार किया। यह पिछले 8 साल से लूट, चोरों और आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल रहा है।

पुलिस के अनुसार, सचिन नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी। वह मुखर्जी नगर इलाके से 9 लाख रुपये कैश कलेक्ट किया और उसे फरीदाबाद में डिलीवर करना था। वह बाइक से मोरी गेट से चांदनी चौक की तरफ निकला। बैग में कैश रखा हुआ था। शाम 5:50 बजे के आसपास जैसे ही वह मोरी गेट के पास पहुंचा। एक ऑटो उसके आगे आकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया चार-पांच लोग उसमें से उतरे और उन्होंने बैग से कैश लूट लिया और वहां से फरार हो गए। इस मामले में रोहित उर्फ नंदन की पुलिस को तलाश थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments