Saturday, February 15, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार की बल्ले-बल्ले, कितना भरा...

दिल्ली में शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार की बल्ले-बल्ले, कितना भरा खजाना, देख लीजिए

असल न्यूज़: दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स से अच्छी कमाई की है। 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर) में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी और VAT से 6,061 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13% ज्यादा है। पिछले साल इसी दौरान सरकार ने 5,361 करोड़ रुपये कमाए थे। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण शराब की बिक्री में वृद्धि है।

यह भी देखें:-

सरकार को खूब हुआ फायदा
दिल्ली सरकार ने 2024-25 में शराब से कुल 6,400 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में, सरकार ने पूरे साल में एक्साइज ड्यूटी से 5,164 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल के आंकड़े बताते हैं कि सरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती है। 6,061 करोड़ रुपये में से 4,233 करोड़ रुपये एक्साइज ड्यूटी से और 1,828 करोड़ रुपये VAT से मिले हैं। यह टैक्स विदेशी शराब, भारतीय निर्मित विदेशी शराब और देसी शराब पर लगता है। दिल्ली में लगभग 700 शराब की दुकानें और 900 से ज़्यादा होटल, क्लब और रेस्टोरेंट शराब बेचते हैं। पिछले साल इसी अवधि में VAT से 1,643 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

नए साल की पूर्व संध्या, 31 दिसंबर 2024 को, दिल्ली सरकार की ओर से संचालित चार निगमों ने लगभग 23 लाख शराब की बोतलें बेचीं। यह बिक्री लगभग 700 दुकानों के माध्यम से हुई। पिछले साल 31 दिसंबर 2023 को लगभग 24 लाख बोतलें बिकी थीं। इस साल की बिक्री पिछले साल से लगभग एक लाख बोतलें कम रही। एक अधिकारी ने कहा, “इस बार 31 दिसंबर मंगलवार था, इसलिए धार्मिक कारणों से शराब की बिक्री थोड़ी कम रही।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments