असल न्यूज़: शराब घोटाला मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7वां समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है. ED ने दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम केजरीवाल को मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है. सीएम केजरीवाल को इससे पहले 6 बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया. हालांकि, केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश हुए थे. ED के ताजा समन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने चौंकाने वाला दावा किया है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2 से 3 दिन में CBI अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी. उनके इस बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली की निरस्त उत्पाद शुल्क नीति (आबकारी) मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने पर दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह 7वां समन है. इस मामले को ईडी पहले ही कोर्ट ले जा चुकी है तो उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को बुलाया है तो इस तारीख में अभी समय है. इसके बावजूद भी ईडी समन भेजकर अपनी जल्दबाजी दिखा रही है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि CBI भी अरविंद केजरीवाल को समन भेजने की तैयारी कर रही है. हमारे सूत्र यह भी कह रहे हैं कि आने वाले 2-3 दिन में CBI अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी.’