युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के लिए नेहरु युवा केंद्र संगठन समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है | इन कार्यमक्रमों में युवा बड़-चढ़कर भाग लेते है | इसी क्रम में नेहरु युवा केंद्र, उत्तरी जिला.
अजय शर्मा: अलीपुर. दिल्ली द्वारा राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव 2024 आयोजन दिनांक 24 फ़रवरी, 2024 को ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया गया |
नेहरु युवा केन्द्र, उत्तरी दिल्ली की उप निदेशक, श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया कि इस बार के राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव की मेजबानी नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी दिल्ली, अलीपुर द्वारा की गई जिसके अंतर्गत दिल्ली राज्य के नेहरु युवा केंद्र संगठन व् राष्टीय सेवा योजना के सभी दिल्ली जिलो के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया | राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव मे युवाओं के द्वारा, युवाओं के लिए: युवा स्वयंसेवा के माध्यम से ग्रामीण भारत में अंतर को पाटना, सामाजिक परिवर्तन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग: प्रभावशाली युवाओं के दायित्त्व, विकसित भारत: भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं के नेतृत्व में सामूहिक सामाजिक दायित्त्व जैसे विषयों पर युवाओ द्वारा अपने विचार रखे गए | राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में जज के रूप मे डॉ सुधीर कपूर, सेवा निवृत प्रधाचार्य एवं समाजिक कार्यकर्ता, डॉ सुमन प्रोफेसर राजधानी कॉलेज, डॉ अतुल कुमार पाण्डेय सेवा निवृत उपनिदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन , डॉ विदुषी शर्मा – लेखिका एवेम सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री शशि प्रभा तिवारी – सहायक संपादक ने प्रतिभागियों को धेर्यपूर्वक सुना एवं उनका उत्साह बढाया | राज्य स्तरीय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीये विजताओं को राष्ट्रीय स्तर पर संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा | मध्य दिल्ली से श्री सुधांशु रघुवंशी, प्रथम स्थान पर रहे, उत्तर पश्चिम जिले से श्री सुजल शर्मा दूसरे स्थान पर और पूर्वी दिल्ली से कुमारी भाविका दांगी तीसरे स्थान पर रही |
श्रीमती पूनम शर्मा, उपनिदेशक ने निर्णायक मंडल – डॉ सुधीर कपूर, डॉ सुमन, डॉ अतुल पांडेय, डॉ विदुषी शर्मा एवं श्रीमती शशि प्रभा तिवारी का धन्यवाद किया| कार्यक्रम का संचालन श्री हरि प्रकाश, नेहरु युवा केंद्र अलीपुर के द्वारा किया गया | कार्यक्रम के सफल आयोजन मे श्रीमती वीणा ट्रकरु, सहायक निदेशक, श्री कमल , श्री पंकज, श्री संदीप सहित सभी नेहरु युवा केंद्र संगठन के अधिकारियो एवं कर्मचारी गण एवं श्री साहिल, अन्नू ,प्रीती, पारुल व् सूरज नेहरु युवा केंद्र स्वयं सेवको का सहयोग रहा |