असल न्यूज़: बूंदी जिले में एक और शातिर दुल्हन का कारनामा सामने आया है. इस बहू ने ससुराल आते ही दो सप्ताह के भीतर ससुराल वालों को जहर खिला दिया. बाद में ससुराल से पूरा माल समेटकर फरार हो गई. जहर खाने से लुटेरी दुल्हन के ससुराल के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया है. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. पीड़ितों ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार नई नवेली बहू ने यह कारनामा बूंदी जिले में दबलाना थाना इलाके के धारदड़ी गांव में किया है. वहां गुर्जर समाज के एक परिवार के लोग भीमगंज गांव से 15 दिन पहले नाता विवाह कर बहू को लाए थे. इस बहू का नाम मंजू है. मंजू ने शादी के बाद 15 दिन बाद गुरुवार रात को अपनी असली रूप दिखा दिया. उसने अपने पति से दुर्गाशंकर समेत सास कैलाशी बाई, ससुर कान्हा, जेठ मुखराज और जेठानी रेशम को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया.
पीड़ितों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची
खाना खाने के बाद ये सभी लोग अचेत हो गए. उसके बाद मंजू वहां से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. शुक्रवार को सुबह परिवार के लोग जब नहीं उठे तो आसपास के लोगों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इस पर पुलिस वहां पहुंची और सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल लाकर भर्ती कराया. अस्पताल में होश आने पर उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई. पीड़ित ससुराल वालों ने बताया कि वह आधी रात को बाइक लेकर फरार हो गई. वह रील बनाने शौकिन है.
बूंदी जिले में इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं
थानाप्रभारी मनोजसिंह सिकरवार ने बताया की पीड़ितों की रिपोर्ट पर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लुटेरी दुल्हन की तलाश की जा रही है. पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंजू की कुंडली खंगाली जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस गैंग से जुड़ी है. उसकी गैंग में और कितने लोग है. बूंदी जिले में इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.