Tuesday, September 10, 2024
Google search engine
Homeधर्मपर्स में पैसे रखते समय ना करें ये गलतियां, मां लक्ष्‍मी की...

पर्स में पैसे रखते समय ना करें ये गलतियां, मां लक्ष्‍मी की नाराजगी कर देगी कंगाल

असल न्यूज़: मां लक्ष्मी धन की देवी हैं इसलिए लोग उनकी पूजन-आराधना करते हैं. ताकि माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर हमेशा घर में वास करें और खूब धन-दौलत दें. वास्‍तु शास्‍त्र में मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय बताए गए हैं. साथ ही वो वजहें भी बताई गईं हैं, जो मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं. यदि व्‍यक्ति ये गलतियां करे तो लक्ष्‍मी जी नाराज हो जाती हैं और व्‍यक्ति धीरे-धीरे गरीबी में घिरता जाता है. उसे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है, करियर में समस्‍याएं पैदा हो जाती हैं. आज हम उन गलतियों से बचना चाहिए जो मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं.

धन को लेकर ना करें ये गलतियां
– मां लक्ष्‍मी धन की देवी हैं, लिहाजा रुपए-पैसे से उनका सीधा संबंध है. कभी भी पैसे यानी नोट गिनते समय थूक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. कुछ लोग नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल करते हैं, ये ऐसी गलती है जो मां लक्ष्‍मी को नाराज करती है. नोट में थूक लगाने से धन का अपमान होता है. ऐसे जातक के पास कभी लक्ष्‍मी नहीं ठहरती है और वह कड़ी मेहनत करने के बाद भी कंगाल बना रहता है. लिहाजा नोट गिनते समय कटोरी में साफ पानी रख लें और उसका ही उपयोग करें.

– कभी भी पर्स या वॉलेट में नोटों को तोड़-मरोड़कर ना रखें. इससे भी धन का अपमान होता है और मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं.

– पर्स में पुराने बिल, बेवजह के कागज, नुकीली चीज ना रखें. ये गलती आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती है.

– कभी भी पर्स या वॉलेट जूठे हाथों से न छुएं. पर्स में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. जूठे हाथ से पर्स छूना लक्ष्‍मी जी को नाराज करता है.

– कभी भी फटा हुआ पर्स ना रखें. ना ही ऐसा पर्स रखें जिसका रंग उड़ गया हो या खराब हो गया है. पर्स भले ही सस्‍ता हो या महंगा, उसका अच्‍छी स्थिति में होना जरूरी है, इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments