असल न्यूज़: हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक महिला के बाल संवारते हुए दिखाई दे रहे हैं
देखें वायरल वीडियो:-
BJP के पूर्व MLA सुरेश राठौर एक महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल है. राठौर का कहना है कि मेरी एक फिल्म है- 'भाभी जी विधायक हैं'. ये सीन उसी फिल्म का हिस्सा है. ये महिला सहारनपुर (UP) की रहने वाली है. पति से विवाद चल रहा है. राठौर के आश्रम की पदाधिकारी भी हैं. pic.twitter.com/zVrn9edgvu
— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) May 16, 2024
बता दें वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि यह महिला कोई अभिनेत्री है। महिला वीडियो बनाते हुए उनका मजाक भी उड़ा रही है।
वहीं इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि वीडियो में जो महिला दिख रही है वह सहारनपुर की रहने वाली है। इनके पति से इनका तलाक का मामला चल रहा है। रविदास पीठ में इनका हमेशा आना-जाना लगा रहता है। पीठ की यह पदाधिकारी भी हैं। कई पिक्चर हाल और साइट पर मेरी फिल्म ‘गंगा संग रविदास’ प्रदर्शित भी हो रही है। तीसरी फिल्म यह ‘भाभी जी विधायक हैं’। इसमें मैं मुख्य अभिनय में हूं। फिल्म में भी मेरा नाम सुरेश राठौर ही है। हास्य आधारित फिल्म में इस तरह के कई दृश्य फिल्माए गए हैं। किसी के बहकावे में आकर उन्होंने स्वयं ही इस वीडियो को वायरल कर दिया।
दिल्ली में बस के अंदर अश्लील हरकतें करते बेशर्म जोड़े की देखें वीडियो.