असल न्यूज़: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के खेड़ा कला नहर के पास एक युवक का शव जली हुई अवस्था में मिला है जिसकी जानकारी सुबह दिल्ली पुलिस को करीब 6:30 बजे मिली, सुचना मिलने के बाद समयपुर बदली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच में पता चला कि युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है.
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद क्राइम टीम व SFL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और पूरे मामले की जाँच शुरू की गई फिलहाल अभी तक मृतक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के हाथ पैर बांधकर उसे कहीं और से लाया गया और यहां लाकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया।
फिलहाल इस मामले को लेकर अब समयपुर बादली थाना पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है और नहर के आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि आखिरकार मृतक युवक की पहचान हो सके और हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.