Sunday, December 8, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरWhatsApp को टककर देने आ रहा है आ रहा Google Messages होगा...

WhatsApp को टककर देने आ रहा है आ रहा Google Messages होगा कड़ा मुकाबला.

असल न्यूज़: यदि आप भी गूगल मैसेज (Google Messages) एप का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल अपने मैसेंजर एप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद इसका सीधा मुकाबले व्हाट्सएप से होगा।

यह भी देखें:-

Google Messages जल्द ही RCS के जरिए एचडी इमेज भेजने की सुविधा दे सकता है। यह सुविधा फिलहाल कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह WhatsApp के HD इमेज-शेयरिंग जैसा है, जिसमें यूजर्स एक इमेज को या तो हाई कंप्रेशन के साथ स्टैंडर्ड वर्जन में या कम कंप्रेशन के साथ HD में भेज सकते हैं।

2023 के अंत में Google ने Messages एप में Ultra HDR इमेज सपोर्ट भी जोड़ा, जो अधिक डेटा का इस्तेमाल करता है। Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार Google Messages एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को इमेजेज को बिना किसी कंप्रेशन के साझा करने की सुविधा देगा। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एप के नए बीटा वर्जन (messages.android_20241029_00_RC00.phone_samsung_openbeta_dynamic) के फोटो पिकर में HD और HD+ विकल्प देखे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular